Maharashtra bjp mla raised the issue of illegal mosques and madrasas on government land in the House.

महाराष्ट्र के बोरीवली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजय उपाध्याय ने मंगलवार (25 मार्च) को विधानसभा मे सरकारी जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थलों का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कई जगहों का जिक्र किया. विधायक ने अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उत्तन भायंदर में 1290 स्क्वायर मीटर में बनाई गई दरगाह भी सरकारी जमीन पर बनाई गई है, जिसे हटाने के लिए सरकार ने 20 मई तक कि डेडलाइन दी है.

विधायक संजय उपाध्याय ने सदन में बताया कि चेंबूर, घाटकोपर-मानखुर्द और बांद्रा इलाके में एक धर्म विशेष के बने अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई करने से मुंबई मनपा प्रशासन और म्हाडा के अधिकारी किस तरह से कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में चेंबूर इलाके में नूर-ए- इलाही नाम की एक छोटी मस्जिद थी जो सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से बनी थी. उन्होंने कहा कि अब ये मस्जिद 32 हजार वर्ग फीट में विस्तारित हो गई है,जिसकी तीसरी मंजिल पर एक मजार बनाई गई है.

अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उन्होंने मालाड के अंबूजवाडीमें अवैध धार्मिक स्थल के खिलाफ बुलडोजर एक्शन करवाने वाले मंत्री मंगल प्रभात लोढा के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की शिकायत पर दर्ज हुए केस की घटना का जिक्र करते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बीजेपी विधायक उपाध्याय ने बांद्रा इलाके में सरकारी जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थलों के मुद्दों को भी सदन में उठाया और राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की.

‘सरकारी जमीन पर बनाए गए धार्मिक स्थल’

विधायक संजय उपाध्याय ने सदन में कहा कि इस समय मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में करीब 6 लाख वर्ग फीट जमीन पर एक धर्म विशेष के लोगों ने अवैध धार्मिक स्थलों का निर्माण कर कब्जा किया हुआ है. उपाध्याय ने राज्य सरकार से ऐसे अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ जल्द से जल्द बुलडोजर एक्शन की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन स्थलों को तोड़कर सरकारी जमीनों को खाली कराया जाना चाहिए.

Leave a Comment